करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आकाश दीप, जीते हैं बेहद लग्‍जरी लाइफ

एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 में 3 बदलाव किए गए। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया। ऐसे में भारत की अंतिम 11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री हुई।

आकाश दीप ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और इंग्‍लैंड की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। उन्‍होंने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और एजबेस्‍टन में हीरो बन गए। आकाश ने बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्‍स को अपने जाल में फंसाया। इस प्रदर्शन से उन्‍हें आने वाले टेस्‍ट के लिए अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

पिछले साल किया था टेस्‍ट डेब्‍यू
फरवरी 2024 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही रांची में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले आकाश दीप अपने करियर का 8वां टेस्‍ट खेल रहे हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर आईपीएल तक का सफर तय करने वाले आकाश की नेटवर्थ करीब 8 से 10 करोड़ रुपये है।

बिहार के रहने वाले हैं आकाश
बिहार के सासाराम जिले में 15 दिसंबर 1996 को जन्‍मे आकाश की कमाई का सोर्स इंटरनेशनल क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट है। इसके अलावा उन्‍होंने कुछ इनवेस्‍टमेंट किए हैं। बंगाल के लिए घरेलू किकेट खेलने वाले वाले आकाश रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की।

आईपीएल से होती मोटी कमाई
आकाश दीप 2022 से आईपीएल का हिस्‍सा हैं। 15वें सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्‍हें 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 3 सीजन पर आरसीबी का हिस्‍सा रहे। इस दौरान उन्‍होंने 60 लाख रुपये कमाए और 7 विकेट लिए। 18वें सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। आईपीएल 2025 में उन्‍होंने 6 मैच खेले और 3 विकेट झटके।

आकाश एक बेहद ही आलीशान घर में रहते हैं। वह स्पोर्ट्स ब्रांड्स और फिटनेस उत्पादों का प्रचार करते हैं। इससे भी उनकी कमाई लाखों में होती है। खबरों की मानें तो उनके कार कलेक्शन में Hyundai Creta है। वहीं उनके पास Bajaj Dominar बाइक भी है।

E-Paper