मिल गया हज़ारो साल पहले गायब हुआ शहर, जब समुद्र से निकाला गया तो फिर हुआ ये सब,,

ht आपने देखा होगा कि कुछ चीज़े ऐसी सामने आ जाती जिसको देखकर हम चौक जाते है! जो चीज़े हमने पहले न देखि हो एक दम से सामने आये तो अचम्बा होता है ऐसे ही बहुत सालो पहले इजिप्ट का एक शहर गायब हो गया था ! जोकि अब अचानक से सामने आया है ! यह शहर समुन्दर में दुब गया था !जिसके अब कुछ टुकड़े मिले है !उस शहर की जानकारी हमने हासिल कर ली है ! जानकारी लेने में हम सफल रहे है !

12000 साल पहले इजिप्ट का पूरा सेहर गायब हो गया था ! खोज करने वालो ने अपनी पूरी मेहनत से समुन्दर के अंदर सो कर इजिप्ट शहर के बारे में पता लगाया है ! जिसमे की वह सफल हुए है!

इजिप्ट शहर की खोज करने में बहुत सालो की मेह्नत लगी है ! इसकी जानकारी साल 2000 में एक फ्रांसीसी व्यक्ति ने दी थी ! सुनने में आया है की शहर बहुत ही सुन्दर था ! इस शहर का नमो निशान तक मिट चूका है ! लेकिन अब इस शहर के बारे में कुछ कुछ पता चल रहा है!

सूत्र से पता चला है कि इजिप्ट शहर समुन्दर से 30 फिट निचे खोदने पर इस शहर का कुछ कुछ टुकड़े मिलना शुरू हो जायेंगे ! अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है ! कि ये शहर सुनामी में डूब गया था ! इससे शहर से मिलते जुलती मूवी भी बन रही है ! जिसमे इस इजिप्ट के गायब कैसे हुआ क्या हुआ था !

E-Paper