क्या DAP खाद की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही? पढ़े पूरी खबर
रबी फसलों की बुआई चल रही है और कई राज्यों से डीएपी खाद की कमी की बातें आ रही हैं। किंतु, केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि वैश्विक व्यवधान के बावजूद चालू रबी मौसम में डीएपी की कमी नहीं है। राज्यों को जरूरत से ज्यादा सप्लाई की जा रही है। पूरे रबी मौसम में लगभग 52 लाख टन डीएपी की जरूरत है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का आंकड़ा बता रहा है कि अभी तक 38 लाख टन की सप्लाई हो चुकी है। शेष की आपूर्ति भी समय से कर दी जाएगी। देश में दिसंबर के मध्य तक किसानों को कुल 35.52 लाख टन डीएपी की जरूरत है, जिसकी तुलना में अभी तक तीन लाख टन ज्यादा सप्लाई की जा चुकी है।
हालांकि मंत्रालय के सूत्रों का मानना है कि कभी-कभी कुछ स्थानों के लिए खाद के रेक आने में एक-तीन दिन विलंब हो जाता है। इससे स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं कमी पड़ जाती हैं। मंत्रालय का दावा है कि विभिन्न राज्यों को भेजे गए डीएपी की पूरी बिक्री नहीं हो पाई है। राज्यों के पास 9.05 लाख टन का स्टॉक पड़ा हुआ है।
पंजाब में रबी मौसम में 4.5 लाख टन डीएपी की जरूरत है। अभी तक चार लाख टन डीएपी की आपूर्ति की जा चुकी है। हरियाणा में 2.60 लाख टन डीएपी की जरूरत है, जिसमें 95 प्रतिशत की आपूर्ति कर दी गई है। बिहार में कुल 2.45 लाख टन डीएपी की जरूरत है। इसमें अभी तक 2.24 लाख टन मिल चुका है। अब सिर्फ 21 हजार टन और चाहिए।