सरोज पांडे बोली, राहुल गांधी में सीखने की लत नहीं है
भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंंने कहा कि केवल एक विशेष परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें राष्ट्रीय स्तर का नेता बना दिया गया है, जबकि उनके अंदर ऐसी कोई बात नहीं है। एक नेता में जो गुण होने चाहिए वे उनमें बिल्कुल भी नहीं हैं।
सरोज ने आगे कहा कि एक नेता में सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए, लेकिन राहुल गांधी में सीखने की ललक नहीं है। सिर्फ किसी विशेष परिवार से आने के कारण उसे पार्टी की कमान नही सौंप देनी चाहिए। इसी कमजोर नेतृत्व के चलते आज कांग्रेस दिशाहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि राहुल राजनीति में भेड़चाल चल रहे हैं और इसी का खामियाजा उनकी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है।