यहां खुली ये अजीब ओपन जेल, जहां बिना जुर्म ही रहना पसंद करेंगे आप !!

अक्सर जेल के नाम से आपकी आँखों के सामने सिर्फ वो चार दीवारी आती है और सलाखें जिसके पीछे आपको रहना होगा। उसमें अपने ना तो ठीक से खाना मिलता है ना ही ठीक से आराम करने को। ऐसे में अपने परिवार वालों की बात को तो छोड़ ही दो कि उनसे कभी मिलना भी हो पायेगा। लेकिन क्या हो जब आपको एक ऐसी जेल मिले जहां पर आपको शादी शुदा जिंदगी का भी सुख मिले।
यहां खुली ये अजीब जेल:
ये जेल बड़ी ही अनोखी जेल है जो मध्य प्रदेश के इंदौर में खुली है। हर कैदी के लिए ये जेल बहुत ही खास है क्योंकि यहां कैदियों को अलग अपार्टमेंट मिले हैं। इसमें कैदियों को दो कमरे दिए गए हैं जहां पर वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह सकते हैं। इतना ही नहीं बाहर घूमने और फिरने काम करने की भी आज़ादी मिली हुई है। 
बिना जुर्म ही रहना पसंद करेंगे आप:
इस जेल का नाम है अहिल्या बाई ओपन कॉलोनी जिसमें आपको ये सारी सुविधाएं मिलेंगी। इस जेल के बारे में जेल की सुपरिटेंडेंट अदिती चतुर्वेदी ने कहा, ‘फिलहाल इस जेल में दस कैदी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। और वो सब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बाहर जा सकते हैं और काम कर सकते हैं।’
E-Paper