हरदोई में बुखार का कहर- अभी भी जारी- अब तक लगभग हो चुकी 27 मौतें
हरदोई में बुखार का कहर- अभी भी जारी,, अब तक जिले में हो चुकी बुखार से 27 मौतें,, वही बुखार से होने वाली मौतों की संख्या पर अभी भी स्वास्थ्य विभाग के आलाकमान पर्दा डालने में लगे हुए है,,
और मीडिया के सामने आने से कतरा रहे है,, वही वायरल के बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और स्वास्थ्य महकमा रोकने में नाकाम साबित हो रहा है