वाराणसी में लगातार तीसरी बार खिला कमल

पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को उन्होंने तीसर मर्तबा मात दी है। नरेंद्र मोदी को …. और इंडी प्रत्याशी अजय राय को … मत मिले। वहीं बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी सियासी जंग से बाहर दिखे।

वाराणसी में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे। भाजपा के नरेंद्र मोदी और इंडी गठबंधन के अजय राय के बीच मुकाबला काफी टक्कर वाला था। दूसरी तरफ, मोदी की जीत के बाद काशी में जश्न का माहौल छा गया। बीती रात से भाजपाजनों ने बड़े स्तर पर लड्डू के ऑर्डर दे दिए थे।

कहां कितना हुआ मतदान

सीट मतदान प्रतिशत
शहर उत्तरी 54.55
शहर दक्षिणी 57.07
कैंट 51.47
सेवापुरी 60.93
रोहनिया 58.77

चंदौली लोकसभा के अंतर्गत

शिवपुर 63.53
अजगरा 65.63
E-Paper