आरबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड को लेकर दी जानकारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट (RBI Annual Report 2023-2024) में बैंकिंग फ्रॉड को लेकर जानकारी दी। आरबीआई ने बताया कि पिछले कारोबारी साल में बैंकिंग सेक्टर में हो रहे फ्रॉड में कमी देखी गई है। बैंकिंग सेक्टर में हो रही धोखाधड़ी की संख्या साल-दर-साल 2023-24 में 36,075 हो गई। इस फ्रॉड में शामिल राशि भी 46.7 प्रतिशत कम होकर 13,930 करोड़ रुपये हो गई।
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग सेक्टर की धोथाधड़ी पर अंकुश लगाने और डिजिटल पेमेंट के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए अधिनियमित ‘डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट, 2023’ का अनुपालन करना शुरू किया है। इसमें फंड ट्रांसफर और भुगतानकर्ता की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा।