सरकार ने सोना चांदी आभूषण निर्यात को लेकर जारी किया सर्कुलर
इस हफ्ते सोमवार को सरकार द्वारा अधिसूचना जारी हुई कि सोने-चांदी के आभूषणों की निर्यात के इनपुट-आउटपुट मानदंड और वेस्टेज मानदंडो में संशोधन किया गया।
अब सरकार ने नई अधिसूचना में जानकारी दी है कि सोने-चांदी के आभूषणों के निर्यात पर लगने वाले वैस्टेज मानदंडों को 31 जुलाई, 2024 तक रोक दिया। यह रोक सोने-चांदी की कीमतों के साथ प्लैटिनम पर भी लागू है।