CM नीतीश हैं बीमार,बिहार में खूब हो रही सियासत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खराब तबीयत को लेकर कटाक्ष किया और मुख्यमंत्री की बीमारी का हाल बताने के लिए उनके मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की। तो इसपर सियासत भी तेज हो गई है। तेजस्वी के ट्वीट का जदयू ने जहां जवाब दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भी नीतीश की तबीयत को लेकर तंज कसा है।
तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी विगत 7 दिनों से अस्वस्थ है। सभी कार्यक्रम रद्द है। हम मांग करते है कि मुख्यमंत्री जी के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी कर प्रदेश की जनता को संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए।
मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना करता हूं।
उनके इस ट्वीट का जवाब जदयू नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट से दिया है और पूछा है कि ‘बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर इस तरफ का स्तरहीन बयान कोई 9वां फेल व्यक्ति ही दे सकता है। तेजस्वी जी, आज यकीन हो गया कि लालू जी के जेल जाने के बाद आपके परिवार में मानसिक विक्षिप्तों की संख्या बढ़ गई है। परिवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताइये, किसे आगरा और किसे कांके भेज रहे हैं?
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि आपके पिता जी की सेहत का मेडिकल बुलेटिन तो आप खुद जारी कर रहे थे ना तेजस्वी जी? क्या हुआ उससे भी जमानत की अवधि नहीं बढ़ी? भगवान ना करे वह अस्वस्थ हों लेकिन बीमारी का बहाना बनाने पर तो स्कूल के बच्चे भी पकड़े जाते हैं। क्यों सही है ना ?
वहीं, कांग्रेस नेता हरखू झा ने भी नीतीश कुमार का मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि सीएम की तबीयत खराब होने से सभी सरकारी बैठकें स्थगित हैं, जिससे सूबे में काम पर भी असर पड़ रहा है। सीएम के पास गृह मंत्रालय भी है। वो कबतक ठीक होंगे इसकी जानकारी जनता को भी होनी चाहिए।
बता दें कि पिछले सात दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं जिसकी वजह से वो किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें वायरल फीवर हो गया है।
चेन्नई यात्रा से लौटने के बाद ही 31 अगस्त से वो बीमार हैं जिसकी वजह से पिछले नौ दिनों में उनके तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अस्वस्थता के कारण न तो इस बार कैबिनेट की मीटिंग हुई और ना ही वो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह जैसे अहम कार्यक्रम में शामिल हो पाये।