ज्ञानवापी मामले में दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर जिला अदालत में दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 19 मार्च यानी सोमवार को याचिकाकर्ता राखी सिंह की तरफ से दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। दो याचिकाओं में सबसे पहली याचिका श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन को लेकर दाखिल है। वहीं, दूसरे याचिका के तहत जूते का रैक हटाने को लेकर अनुरोध किया गया है।

इसके अलावा राखी सिंह ने कई अन्य याचिकाएं भी दाखिल की हैं। ऐसी ही एक याचिका में उन्होंने व्यास जी के तहखाने को खोलने के बाद अन्य आठ तहखानों के खोलने की भी मांग की गई है, जिस पर आज न्यायालय में सुनवाई आगे बढ़ेगी। साथ ही राखी सिंह की तरफ से ज्ञानवापी परिसर की छत पर मुस्लिम समाज को जाने और वहां नमाज न पढ़ने की मांग को लेकर भी याचिका दायर की गई है।

E-Paper