केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों का सफ़र अब होगा आसन, जानें कैसे
April 4, 2023, 2:32 PM
चार धाम यात्रा-2023 पर जाने से पहले यात्रा पंजीकरण करवा चुके तीर्थ यात्रियों को किसी भी बात की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों का आसानी और बहुत ही सुगम तरीके से सफर होगा। यूपी, एमपी, दिल्ली सहित देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सफर में किसी भी तरह से परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
यात्रा रूट पर सफर के दौरान अब सड़क हादसे में किसी भी तीर्थ यात्री की जान नहीं जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए धासू प्लान बनाया गया है। सरकार की ओर से बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर यात्रा शुरू होनेद से पहले सड़कों के मरम्मत कार्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
यहीं नहीं, यात्रा रूट पर पर बोटल नेक (संकरे मोड़) की पहचान करने को अभियान चलाने को भी कहा गया है। ऐसे संकरे मोड़ों को दुरस्त करने की भी हिदायत दी गई है। इसके साथ ही, ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया है। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने बताया कि पहली बार सड़क सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट सुधारीकरण पर विशेषतौर से फोकस किया गया है।
चार धाम यात्रा रूट पर सड़कों के सुधारीकरण के लिए लिए सरकार की ओर से 300 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से फंड्स की परवाह न करते हुए सड़क सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़काें पर गड्ढों को अविलंब भरा जाए।
दूसरी ओर, परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। यात्रा में बसों की कमी दूर करने के लिए इस बार बाहरी राज्यों की 350 बसें आरक्षित की जाएगी। प्रत्येक चेक पोस्ट पर हाईटेक यात्री सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि वाहन चेकिंग के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो।
एआरटीओ परिसर में नए वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय के लोकार्पण के दौरान परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने यह बात कही। कहा इस बार 50 लाख यात्रियों के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अत्याधिक भीड़ के कारण बसों की की परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।