उत्तराखंड से सामने आया एक दर्दनाक बस हादसा, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है। यूपी, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों के पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। पर्यटक यात्रियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई थी। बस के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 38 यात्री घायल हो गए । घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यात्रियों का आराेप है कि स्टीयरिंग छोड़कर ड्राइवर गुटखा खा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसूरी से देहरादून जा रही रोडवेज बस शेरगढ़ी के पास 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मसूरी निवासी मां और बेटी की मौत हो गई जबकि, 38 लोग घायल हो गए। प्रथमदृष्टया हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि रविवार पूर्वाह्न 11:45 बजे बस पिक्चर पैलेस से देहरादून के लिए रवाना हुई। शेरगढ़ी के पास बस लगभग 12 बजे पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी। आईटीबीपी, पुलिस, फायर और एसडीआरएफ और स्थानीय लोग घायलों को सड़क पर लाए। गंभीर घायल सुधा (40) पत्नी सुधाकर लखेड़ा निवासी बाराकैंची, मसूरी व उनकी बेटी महक (15) को मैक्स अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बस में ज्यादातर यात्री  जयपुर, दिल्ली, मेरठ आदि शहरों से मसूरी घूमने आए पर्यटक थे। घायलों में से 5 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, 32 को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर है जबकि दो अन्य गंभीर घायल मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। सीओ ने बताया कि मसूरी कोतवाली में बस चालक रोबिन पर लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। स्टीयरिंग छोड़कर ड्राइवर खा रहा था गुटखा दून अस्पताल में भर्ती जींद हरियाणा के पर्यटक भूपेंद्र मलिक ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। तेज आवाज में म्यूजिक बजा रखा था। वह गाड़ी चलाते समय गुटखा मिला रहा, स्टीयरिंग पर उसका कोई हाथ नहीं था। इसी दौरान गाड़ी के आगे पत्थर आ गया और हादसा हो गया। चालक कूदकर भाग गया। यात्री बोले, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा मसूरी बस हादसे में घायल और प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताया। हर कोई एक ही बात कहता रहा कि बस का ड्राइवर बहुत खतरनाक तरीके से बस चला रहा था। वह मोड़ भी बहुत तेज रफ्तार में काट रहा था। यही नहीं बस के नीचे गिरते ही ड्राइवर शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गया। दिल्ली निवासी जितेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे परिवार सहित मसूरी घूमने आए थे। रोडवेज की बस से देहरादून लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि ड्राइवर के हावभाव ठीक नहीं थे। वह बस चलाते वक्त आगे देखने के बजाय बार-बार पीछे देख रहा था। काफी रफ तरीके से बस चला रहा था। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने बच्चों को बाहर निकाला। इतने में आईटीबीपी और पुलिस के जवान मौके पहुंचे और उन्हें खाई से बाहर निकाला। जिनेश ने बताया कि जैसे ही बस खाई में गिरी, ऐसा लगा जैसे अब जिंदगी नहीं बचेगी। ऊपर वाले का शुक्र है कि पूरा परिवार सुरक्षित है। हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। मसूरी निवासी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह अपने बच्चों के पास देहरादून जा रहे थे। उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि ड्राइवर बहुत खतरनाक तरीके से बस चला रहा था। बस अड्डे से निकलते ही ड्राइवर ने बस में तेज गाने बजा दिए। बस को काफी तेज ले जा रहा था। मसूरी बस हादसे में घायलों के नाम शुभम (18 वर्ष) पुत्र सत्यवीर, आशु (28 वर्ष) पुत्र सतीश, रेखा (40 वर्ष) पत्नी सतीश, रामनरेश (38 वर्ष) पुत्र अमर सिंह, आंचल (20 वर्ष) पुत्री सतीश कुमार सभी निवासी मेरठ, पुपेन्द्र सिंह राणा (28 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह, मग्गू सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह (28 वर्ष), शिवानी (24 वर्ष) पत्नी मग्गू सिंह, रूपा 26 वर्ष पत्नी नरेश, काव्या 08 वर्ष पुत्री नरेश, नकुल 04 वर्ष पुत्र नरेश, दो माह का बच्चा निवासी मेरठ, सुमन 36 वर्ष पत्नी अनिल निवासी हैकमन्स होटल मालरोड मसूरी, उनकी बेटी राधिका 13 वर्ष, योगेश कुमार 80 वर्ष पुत्र मंगल चंद, गोविंद सैनी 26 वर्ष, शिवम बंसल 24 वर्ष, योगेश 30 वर्ष, हर्षत शर्मा 25 वर्ष सभी निवासी जयपुर राजस्थान। प्रदीप 55 वर्ष निवासी नजफगढ़ सहारनपुर, सुनील 50 वर्ष निवासी विनय विहार मुरादाबाद, जितेश 35 वर्ष, मोनिका 32 वर्ष पत्नी जितेश, जागृति 07 वर्ष पुत्री जितेश, आरव (04 वर्ष) पुत्र जितेश सभी निवासी ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली, प्रीति 20 वर्ष, रवि 24 वर्ष, आशा, हिमानी 25 वर्ष, गुरलीन 24 वर्ष सभी निवासी पिल्लुखेड़ा मंडी जींद हरियाणा, सुखदेव सिंह कैंतुरा निवासी घंटाघर लंढौर मसूरी, अनिता शर्मा 48 वर्ष पत्नी नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी कॉलोनी पड़पड़गंज इंडस्ट्रीयल एरिया दिल्ली। सलमा खातून 65 वर्ष पत्नी तसलीन निवासी बुचड़खाना मसूरी, रजनी सिसोदिया 24 वर्ष पत्नी मुकुल सिसोदिया व मुकुल सिसोदिया पुत्र धर्मेन्द्र सिसोदिया (35 वर्ष) निवासी रोशन बाग दयालबाग आगरा, मुकुल कुमार शर्मा 19 वर्ष पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी कॉलोनी पड़पड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली, रोबिन पुत्र समय सिंह (चालक), विक्रम पुत्र मुकुंद सिंह बिष्ट (परिचालक) आदि। मृतकों के परिजनों को चार चार लाख देगी सरकार   देहरादून-मसूरी मार्ग पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून अस्पताल एवं मैक्स अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना। गणेश जोशी ने चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा बस में 40 लोग सवार थे जो कि 70 फीट गहरी खाई में गिरी। बस किन कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हुई है, इसके जांच के आदेश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से घटना में जो तत्काल मुआवजा राशि दी जाती है, वह घायलों को दी जा रही है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे। मंत्री जोशी ने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। घायल हुए लोगों का उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं। उधर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डीएम सोनिका दून अस्पताल भी पहुंचे। घायलों का हाल जाना एवं डॉक्टरों को बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया।
E-Paper