शादी की रिसेप्शन पार्टी से पहले कपल का शव मिलने से फैली सनसनी, पढ़े पूरी ख़बर
February 22, 2023, 3:55 PM
छत्तीसगढ़ में शादी की रिसेप्शन पार्टी से पहले कपल का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सोमवार की शाम कपल का शव मंगलवार की शाम को मिला था। पति-पत्नी का शव तिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रिजनगर इलाके में मिला है। इस बात की जानकारी तिकरापारा के स्टेशन हाउस ऑफिसर अमित बेरिया ने दी है। अधिकारी ने कहा कि वेडिंग रिसेप्शन वाले कमरे में शादीशुदा जोड़े का शव मिला है। उनके शरीर पर जख्म के कई निशान थे। एसएचओ के मुताबिक, मृतकों की पहचा 24 साल के असलम और 22 साल की कहकशां बानो के तौर पर हुई है।
रायपुर में कपल की शादी 19 फरवरी को हुई थी। शुरुआती जांच-पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है कि कपल रिसेप्शन कार्यक्रम के लिए तैयार हो रहा था। दुल्हन की चीख सुनकर दूल्हे की मां कमरे की तरफ दौड़ कर आई थीं। उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद था।
थोड़ी देर बाद जब कमरे के अंदर से कपल ने कोई आवाज नहीं लगाई तब किसी तरह रिश्तेदार इस कमरे में दाखिल हुए। उन्होंने देखा कि कपल वहां खून से सना पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच की जा रही है।