लीक हुई शाओमी 13 लाइट की कीमत…

शाओमी (Xiaomi) MWC 2023 में Xiaomi 13 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में कंपनी तीन नए हैंडसेट- शाओमी 13, शाओमी 13 प्रो और शाओमी 13 लाइट लाने वाली है। हाल में एक अनबॉक्सिंग वीडियो लीक हुआ था। इस वीडियो से यह कन्फर्म हो गया था कि शाओमी 13 लाइट Xiaomi CIVI 2 का रीब्रैंडेड वर्जन है। इस फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर Roland Quandit ने शाओमी 13 लाइट की कीमत को लीक कर दिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A4%B5%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%B5.webp

लीक के अनुसार यूरोप में यह फोन 499 यूरो (करीब 44 हजार रुपये)  का होगा। यह कीमत फोन के 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। इससे पहले आई लीक में कहा गया था कि फोन के 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 549 यूरो (करीब 48,400 रुपये) होगी।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी 13 लाइट को शाओमी सिवी 2 का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है। ऐसे में इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले के सेंटर में पिल-शेप कटआउट भी मिलेगा। यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। शाओमी के इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

E-Paper