भारतीय क्रिकेट के वो ऐतिहासिक ‘किस्से’ जिसके अजीत वाडेकर रहे ‘पहले’ किरदार
नई दिल्ली. अपनी जिंदगी में इंसान कई किरदार निभाता है. भारतीय क्रिकेट के लिए अजीत वाडेकर ने भी कई किरदार पहली बार निभाए, जिनमें एक क्रिकेटर के अलावा, कप्तान, कोच, मैनेजर और चीफ सलेक्टर का रोल शामिल रहा. लेकिन, हम यहां भारतीय क्रिकेट के उन ऐतिहासिक पलों और किस्सों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसके अगुआ अजीत वाडेकर थे. दूसरे लहजे में कहें तो जिसके वो पहले किरदार थे.
विदेशी धरती पर पहली जीत
टीम इंडिया ने घर से बाहर पहली सीरीज न्यूजीलैंड में साल 1967-68 में जीती. विदेशी धरती पर भारत को मिली इस पहली ऐतिहासिक कामयाबी के हीरो अजीत वाडेकर रहे, जिन्होंने वेलिंग्टन में 143 रन की मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी.
वेस्टइंडीज में पहली जीत के कप्तान
1970-71 में वाडेकर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. और, अपनी कप्तानी के पहले विदेशी दौरे पर ही उन्होंने ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखी. दिलीप सरदेसाई और डेब्यूडेंट सुनील गावस्कर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने गैरी सोबर्स की विंडीज टीम के खिलाफ उसी के घर में पहली बार 1-0 से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा.