
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल में कहा कि वनडे क्रिकेट के भविष्य को बचाने के लिए इसको 50-50 ओवरों की जगह 40-40 ओवरों का मैच कर देना चाहिए। अब शास्त्री के इस सुर में सुर मिलाने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी आ गए हैं। अफरीदी ने कहा कि अब वनडे क्रिकेट बोरिंग होता जा रहा है और इसीलिए इसमें बदलाव करना जरूरी है। कुछ साल पहले ही ऐसा लगने लगा था कि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दोबारा दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
शाहिद अफरीदी ने सामना टीवी पर कहा, ‘वनडे क्रिकेट अब काफी बोरिंग होता जा रहा है। मैं इस बात का सुझाव देता हूं कि वनडे क्रिकेट को 50-50 ओवरों की जगह 40-40 ओवरों का कर दिया जाना चाहिए। इससे यह और एंटरटेनिंग हो जाएगा।’ दरअसल हाल में बेन स्टोक्स ने बिजी क्रिकेट के शेड्यूल का हवाला देते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
वहीं रवि शास्त्री ने भी वनडे क्रिकेट को 40-40 ओवरों का करने की बात कही है। वनडे क्रिकेट पहले 60-60 ओवरों का होता था फिर इसे 50-50 ओवरों का किया गया। वहीं टी20 क्रिकेट के आने के बाद से वनडे क्रिकेट में फैन्स की दिलचस्पी भी कुछ कम होती नजर आने लगी है।