भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस नए गाने के दीवाने हुए लोग, 5 करोड़ बार देखा
भोजपुरी फिल्मों की फैन फॉलोइंग भी बॉलीवुड फिल्मों का तरह लगातार बढ़ती जा रही है. इन दिनों सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘’दीवानापन’ ’ के एक गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है. हाल ही में रिलीज हुआ खेसारी लाल का ‘कूलर कुर्ती में’ लोगों की जबान पर छाया हुआ है. इस गाने के देखने वालों की संख्या अब तक 50,147,779 के पार पहुंच चुकी है. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव का जबरदस्त डांस लोगो को बेहद पसंद आ रहा है.
इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इन दोनों की फिल्म ‘बलम जी लव यू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल अभी इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. इस फिल्म का निर्माण श्री रामा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है और इसकी निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा है . लीक से हटकर यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी होगी.
https://www.instagram.com/p/Bl0SjqmBIix/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
‘दबंग सरकार’ में नए अवतार में दिखेंगे खेसारी
भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से जलवा बिखेरने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्म ‘दबंग सरकार’ में एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी पिछली फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. खेसारी लाल यादव की इस नई फिल्म ‘दबंग सरकार’ के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी.