तमिलनाडु की अवादी पुलिस ने YouTuber Karthik Gopinath को किया अरेस्ट….
May 30, 2022, 11:14 AM
तमिलनाडु की अवादी पुलिस (Awasi Police) ने यूट्यूबर कार्तिक गोपीनाथ (YouTuber Karthik Gopinath) को गिरफ्तार किया है। कार्तिक गोपीनाथ के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह HR&CE के नियंत्रण में एक मंदिर की ओर से वसूली कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्तिक ने 50 लाख रुपये से अधिक की वसूली की थी।
यह खबर अपडेट हो रही है…