डेढ़ बीघा ज़मीन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के घोंपा चाकू हुई मौत, पिता भी हुए ज़ख्मी
हरदोई में डेढ़ बीघा जमीन के खातिर खून के रिश्ते तार-तार हो गए। जरा से जमीन के टुकड़े के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू घोप कर हत्या कर दी। बीच बचाव में आए पिता भी जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना पिहानी थाना क्षेत्र के रेंगाई गांव की है। जहां के निवासी राधेश्याम व विजयपाल आपस में सगे भाई हैं। बुधवार देर रात डेढ़ बीघा जमीन को लेकर दोनों भाई आपस में लड़ने लगे। मामला यहां तक पहुंच गया कि बड़े भाई राधेश्याम ने अपने छोटे भाई विजयपाल को पेट में चाकू घोंप दिया और बीच बचाव में गए राधेश्याम के पिता रामकिशन को भी चाकू लगे। चाकू मारकर राधेश्याम फरार हो गया।
आनन-फानन में विजयपाल को पिहानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान विजयपाल की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक विजय पाल की शादी में खर्च हुए पैसे को लेकर विवाद हुआ था। विजय पाल के 4 बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तफ्तीश की है, आरोपी फरार है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।