अवैध खनन की दो ट्रैक्टर-ट्रालियां पकड़ी गईं
हरदोई-अवैध मिट्टी खनन में लिप्त 2 ट्रैक्टर-ट्राली को तहसीलदार ने पकडा,पकड़ी हुई ट्रालियों को किया पुलिस के सुपुर्द,सूचना पर पहुंचे सदर तहसीलदार डा. प्रतीत त्रिपाठी ने अवैध खनन की मिट्टी से भरी 2 ट्रैक्टर व ट्राली को पकडकर किया पुलिस के हवाले,शहर कोतवाली इलाके के बिलग्राम रोड पर फर्दापुर के निकट एक ईंट भठ्ठे से खनन कर जा रही थी ट्रालियां, तहसीलदार की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मची खलबली।