टोरेंट पॉवर की तानाशाही ढोलिखार में घरों में घुस तोड़े दरवाज़े महिलाओं से की अभद्रता मौक़े पर पहुँच कर महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान उद्दीन प्रिंस ने की लोगो से मुलाक़ात

आज मंटोला में टोरेंट पॉवर द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर आज ढोलिखार में टोरेंट पॉवर के अधिकारी ने घरों में घुस तोड़े दरवाज़े और उखाड़े मीटर इसकी ख़बर लगते ही मौक़े पर पहुँचे सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन वहाँ मौजूद लोगों से मुलाक़ात कर जानकारी ली। इस मौक़े पर महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन ने कहा यह एक प्राइवेट वर्दी में गुंडई कर रहे हैं बिना किसी अनुमति के घरों में महिलाओं के साथ अपशब्द का इस्तेमाल कर उनके ग़लत व्यवाहर कर रहे हैं एक ही समुदाय को टार्गेट करना यह घोर निंदनीय है इसका जवाब जनता इन्हें 2022 में देगी और टोरेंट के ख़िलाफ़ जल्द समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर विशाल आंदोलन करेगी।

E-Paper