रफ्तार का कहर, बस की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
एंकर– बहन के घर जा रहे बाइक सवार भतीजे और चाचा की तेज रफ्तार बस की टक्कर से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंची जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते सड़क पर भारी जाम लग गया मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही बस का चालक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
Vo– उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के खेतुई गांव के पास लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने विपरीत दिशा से जा रही बाइक को टक्कर मार दी ।जिससे बाइक सवार कोतवाली शहर के गांव समोहा निवासी रमेश (20) पुत्र इंदल और उसके चाचा किंग राज (25) पुत्र राम भजन की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में किंग राज को अस्पताल भिजवाने के लिए स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन इलाज के अभाव में किंगराज की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।
इलाज के अभाव में हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया दोनों तरफ से भीषण जाम लग गया आक्रोशित लोगों ने शवों को पुलिस को उठाने नही दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। आनन फानन मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।बताया गया कि रमेश की बहन कोतवाली देहात के खेतुई गांव में व्याही है लिहाजा रमेश और उसके चाचा किंग राज वही जा रहे थे रास्ते में यह हादसा हो गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।वही पुलिस बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।