पूर्व में सुरसा ब्लाक में कद्दावर नेता के चहेते ही बने ब्लाक प्रमुख, कद्दावर नेता की दबंगई के चलते पर्चा तक नहीं भरने दिया प्रत्याशियों को
- दल बदलू नेताओं की कठपुतली बना ब्लॉक प्रमुख चुनाव, जिले के कद्दावर नेता के चहेते के नौकर को प्रमुख पद प्रत्याशी के दावेदारी को लेकर पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष
हरदोई-— उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहीं भाजपा संगठन अपने कार्यकर्ताओं और भाजपा को मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर रहे लेकिन हरदोई जनपद में उनके मंसूबों पर किस तरीके से दल बदलू नेताओं द्वारा पानी फेरा जा रहा है यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है हाल ही में सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता और उनके चहेते लोग जो कि अब ब्लॉक प्रमुखी का सपना देख रहे हैं यही नहीं अभी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भितरघात के चलते भाजपा के महज 72 सीटों में 16 सीटों पर जीत हासिल की

दल बदलू नेताओं ने भाजपा को अंदर अंदर कमजोर करने को लेकर अपने निर्दलीय उम्मीदवारों को भी उतारा जो कि वह जीत गए ऐसे में जिले के संगठन पर भी सवाल उठता है कि उन लोगों को टिकट कैसे दे दिए गए जबकि भारतीय जनता पार्टी और संगठन द्वारा यह ऐलान किया गया था की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को पी जिला पंचायत में टिकट देगी और अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का कार्य करेगी लेकिन किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को टिकट वितरण नहीं किया गया ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी दिखी व सोशल साइड पर दिखाई भी दी वही दलबदलू नेता जो कुछ दिनों पहले सपा का गुणगान करते नहीं थकते थे वह भाजपा में भितरघात करते दिखाई दे रहे हैं ब्लाक प्रमुख के पद को लेकर वह एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वही सुरसा ब्लाक मे कद्दावर नेता अपने चहेते जो कि कई बार दबंगई के तौर पर प्रमुख रहे उनके ही नौकर को प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके बीच राजनीतिक जंग छिड़ी दिखाई दे रही है सुरस ब्लॉक एससी पुरुष सीट होने के नाते पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी के नौकर को न देकर भाजपा के पुराने जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को प्रमुख प्रत्याशी बनाए जाए ताकि पार्टी नेतृत्व आगे मजबूत होगा लेकिन जिले के कद्दावर नेता पूरी दखलअंदाजी सुरसा ब्लॉक और अहिरोरी ब्लाक में बनाए हुए हैं ताकि उनका गढ़ मजबूत रहे और उनकी खिदमत जारी करने वाले नौकरों को ही टिकट मिले ताकि उनकी हुकूमत हर समय चलती रहे पूर्व में सपा सरकार में इन्हीं लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराई थी साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर काफी अन्याय कराया था ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता जिले के दिग्गज नेता और उनके चहेते के नौकर को भाजपा से प्रमुख पद प्रत्याशी टिकट को लेकर जंग छिड़ी हुई है ऐसे में प्रदेश नेतृत्व इन दलबदलू नेताओं पर क्या कार्यवाही करती है और अपने कार्यकर्ताओं का कितना मान रखती है क्योंकि आने वाले 2022 लक्ष्य को कार्यकर्ता ही पूरा करेंगे ऐसे में देखना होगा भारतीय जनता पार्टी प्रमुख पद प्रत्याशी को लेकर किस तरीके का मंथन करती है और अपने पार्टी हित में टिकटों का वितरण करती है और दलबदलू पर किस तरीके से चाबुक चलती है आने वाला वक्त ही बताएगाप्रमुख पद प्रत्याशी के दावेदारी को लेकर