
महाराष्ट्र विधानसभा में नक्सली हमले की आशंका जताई गई है. हमले के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. इस संबंध में विधानसभा स्पीकर ने सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर सूचना दी है. पत्र में कहा गया है कि जिस किसी भी मंत्री या विधायक को मुख्यमंत्री से मिलना है वे उनके बंगले पर जाकर मिलें.
विधानसभा में नक्सली हमले की आशंका की सूचना मिलने पर आम दर्शकों का प्रवेश भी रोक दिया गया है. विधानसभा स्पीकर ने सभी को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है और विधानसभा की सुरक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी है.