
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले साल 10वीं सालगिरह पर फ्लैगशिप डिवाइस Mi 10 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, एमआई 10 की नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गई हैं।

Mi 10 की नई कीमत
एमआई 10 स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की बजाय 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये की बजाय 49,999 रुपये में उपलब्ध है।
Mi 10 की स्पेसिफिकेशन
शाओमी एमआई 10 5G में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेम्पिंग रेट और डॉट डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 30W वायर्ड और 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
गणतंत्र दिवस की सेल में इस स्मार्टफोन की हुई जबरदस्त बिक्री
बता दें कि Mi India ने बीते बुधवार को Republic Day Sale के बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया, जिसके मुताबिक Redmi और Mi दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन की जोरदार बिक्री हुई थी। इस दौरान Xiaomi के कुल स्मार्टफोन बिक्री का आंकड़ा 15 लाख से ज्यादा रहा। साथ ही इसी दौरान Mi स्मार्टफोन ब्रांड टर्म और वॉल्यूम के मामले में Amazon.in का नंबर वन स्मार्टफोन सेलिंग ब्रांड बन गया। बता दें कि 5 दिवसीय Republic Day sale की शुरुआत 19 दिसंबर से हुई थी। इस दौरान Mi.com, Mi Home, Mi Store, ऑफलाइन रिटेल स्टोर से फोन की बिक्री की गई।
Republic Day Sale के दौरान ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से स्मार्टफोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट और ऑफर दिया गया था। हाल ही में लॉन्च Redmi 9 Power स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। सेल के दौरान Redmi 9 Power स्मार्टफोन Amazon का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। अगर बात 10,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की करें, तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिक्री Redmi 9A और Redmi 9 स्मार्टफोन को हासिल हुई है। वहीं 5G स्मार्टफोन कैटेगरी में Amazon पर Xiaomi Mi 10i की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।