सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या हैं रेट

सोने और चांदी की कीमत में आज फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रही है। सोने और चांदी की कीमत में नरमी देखी जा रही है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोना वायदा 0.11 फीसदी गिरकर 49,394 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 0.71 फीसदी गिरकर 66,821 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी में तेजी रही। 575 रुपये चढ़कर सोना 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं गुरुवार को चांदी 1,229 रुपये चढ़कर 66,699 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ। जबकि बुधवार को चांदी 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

जानकारों के मुताबिक विदेशी बाजार में सोने में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। रुपये में कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1,870.50 डॉलर प्रति औंस पर थे। जबकि चांदी 25.83 डॉलर प्रति औंस था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा राजकोषीय उपायों ने पिछले साल सोने की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई। वहीं चांदी की कीमत लगभग 50 फीसदी बढ़ गई थी। आपको बता दें भारत में सोना इन दिनों अपने अगस्त के उच्च स्तर यानी 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है।

जानकारों का मानना है कि इस साल मजबूत डॉलर और अमेरिकी प्रोत्साहन की घोषणा के बीच सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। साथ ही इन लोगों का कहना है वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है और इसकी वजह से सोने और चांदी के भाव में यह बढ़त देखी जा रही है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में भी बुधवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा। ग्लोबल मार्केट में सोने का वैश्विक भाव 1,854 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक भाव 25.28 डॉलर प्रति औंस पर था।

आपको बता दें कि पिछला साल यानी 2020 सोना खरीदरों के लिए बहुत ही अच्छा रहा था। साल 2020 सोने की कीमत तकरीबन 28 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगस्त के महीने में तो सोने और चांदी ने तो एक नया रिकॉर्ड ही बनाते हुए अपने ऑल टाइम हाई के स्तर छू लिया था।  सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी कीमत 79,147 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। इतना ही नहीं वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ था। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी।

E-Paper