लुधियाना के खन्ना में विधायक कोटली ने शिअद पर बोला हमला, कहा- कभी भी शांति के समर्थक नहीं रहे

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारोपी बलवंत सिंह राजोआणा की रिहाई की मांग की हैं। इससे पंजाब में एक नई सियासी बहस छिड़ गई है। बेअंत सिंह के पोते और खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने शिअद पर निशाना साधने के साथ कहा है कि अगर राजोआणा अपने किए पर माफी मांगें तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।

कोटली ने कहा कि शिअद ने हमेशा ही हर मुद्दे का राजनीतिकरण किया है। पहले अकाली दल खेती कानूनों के भी खिलाफ बोलता रहा लेकिन जब उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा तो मजबूरन यू टर्न भी लेना पड़ा। अब अकाली दल राजोआणा की रिहाई की मांग कर रहा है। वह कभी भी शांति के समर्थक नहीं रहे और हमेशा ही राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे हैं।

कोटली ने कहा कि अगर पंजाब में अमन शांति रहती है, भाईचारे की सांझ कायम रहती है और राजोआणा अपने बुरे कामों की माफी मांगता है और पछतावा प्रकट करता है तो उनका परिवार राजोआणा की रिहाई के लिए तैयार है। कोटली ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार खेती कानूनों को वापस ले ले तो उनका परिवार राजोआणा को माफ कर देगा।

E-Paper