Xiaomi जल्द करेगी लॉन्च Rollable Display वाला स्मार्टफोन, जरूरत पड़ने पर बन जाएगा टैबलेट

नई दिल्ली. चीन की जानीमानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी रोलेबल डिस्पले वाला स्मार्टफोन बनाने की कोशिश कर रही है. यदि शाओमी इस स्मार्टफोन को बनाने में कामयाब हो जाती है. तो ये स्मार्टफोन शाओमी का अभी तक का सबसे बेहतरीन फोन होगा. आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल इस फोन के लिए United States Patent और Trademark Office में पेटेंट कराया था. जिसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि शाओमी वाला स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती हैं.

ओप्पो और टीसीएल भी इस रेस में शामिल- 

शाओमी के Rollable Display स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत यह होगी कि आप इसे खीच कर बड़ा भी कर सकेंगे. यानी जरूरत पड़ने पर आप इस स्मार्टफोन को टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं इस रेस में ओप्पो और टीसीएल भी शामिल है. जो रोलडिस्प्ले स्मार्टफोन का विकास करने में लगी हुई हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों ही कंपनियों में सबसे पहले कौन बाजी जीतता है.  

भविष्य रोलेबल डिस्प्ले वाले डिवाइस का होगा- 

निकट भविष्य में स्मार्टफोन्स समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां तरह-तरह के डिस्प्ले पर काम कर रही है, जो न सिर्फ एडवांस, बल्कि कॉम्पैक्ट और खूबसूरत भी होंगे. करीब दो साल से आप फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बारे में सुन रहे हैं और शायद इस्तेमाल भी किया होगा, जो कि कुछ वर्षों पहले कौतुहल का विषय था, लेकिन अब टेक्नॉलजी इतनी एडवांस हो गई है कि आपके पास आने वाले समय में रोलेबल डिस्प्ले वाला फोन भी देखने को मिल सकता है.

LG लॉन्च कर चुका है रोलेबल डिस्पेल का टीवी- 

साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने पिछले दिनों रोलेबल टीवी बाजार में उतारा था. जिसे आप खीच कर आसानी से बड़ा या छोटा कर सकते है. वहीं आने वाले दिनों में एलजी रोलेबल स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिसका स्क्रीन साइज करीब 17 इंच का होगा.

E-Paper