एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री ने बिना किसी तैयारी के ही, कॉलेजों को खोले जाने की कर दी घोषणा

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिस कॉलजे खोलने की अनुमित दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में फिर से कॉलेज खोलने के लिए कोई खास तैयारी नहीं है। इसके बाद बाद भी प्रदेश में कॉलजों को फिर से खोलने की घोषणा हुई।

मध्य  प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर से प्रदेश में सरकारी और निजी कॉलेजों को खोलने की घोषणा कर दी है। जबकि कॉलेजों  में कोरोना काल में फिर से कक्षाएं शुरू करने को लेकर खास तैयारियां नहीं है। इस संबंध में कॉलेजों के सभी विभागों को कोई निर्देश भी नहीं दिए गए हैं। इसके पहले भी मंत्री ने 1 दिसंबर से कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, लेकिन तैयारियां नहीं होने के कारण कॉलेज खोले नहीं जा सके थे।

दरअसल बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नियमित कक्षाएं आयोजित की जाने लगेंगी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। कोरोना के संक्रमण के कारण मार्च से कॉलेज बंद थे।

E-Paper