टीम इंडिया की पारी का आगाज, धवन-मयंक उतरे क्रीज पर
सिडनी: भारत ने 4 ओवरों 46/0 रन बनाए हैं. शिखर धवन (16) और मयंक अग्रवाल (21) क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया. मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में चार वाइड और एक नो बॉल के सहारे 20 रन बने.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच (114 रन) और स्टीव स्मिथ (105) के शतकों की बदौलत भारत के समक्ष 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. भारतीय गेंदबाजी और फील्डिंग बेदम दिखी, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 374/6 का स्कोर खड़ा कर दिया.

भारतीय बॉलरों के गेंदबाजी विश्लेषण पर नजर डालें, तो युजवेंद्र चहल सबसे महंगे रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 89 रन दे डाले, उन्हें एक विकेट मिला. मो. शमी कुछ बेहतर रहे. उन्होंने 59 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं.
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 374/6 रन बनाए. एलेक्स कैरी (17) और पैट कमिंस (1) नबाद लौटे. स्टीव स्मिथ (105 रन, 66 गेंदें, 11 चौके, 4 छक्के ) को मो. शमी ने बोल्ड किया. 372 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा.
स्मिथ ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का 10वां शतक जमाया. उनका यह शतक 62 गेंदों में आया. मार्नस लाबुशेन (2) बड़े शॉट के चक्कर में लपके गए. नवदीप सैनी को विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया का 331 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा.
ग्लेन मैक्सवेल (45 रन, 19 गेंदों में) का विकेट मो. शमी ने लिया. 328 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. मार्कस स्टोइनिस (0) को युजवेंद्र चहल ने लौटाया, एक बार फिर केेएल राहुल ने कैच लपका. 271 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा.
एरॉन फिंच (114 रन, 124 गेंदे, 9 चौके, 2 छक्के) को जसप्रीत बुमराह ने लौटाया, केएल राहुल ने कैच लपका. 264 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. फिंच ने 17वां वनडे शतक जड़ा. उन्होंने 117 गेंदों में यह बेहतरीन शतक पूरा किया. स्टीव स्मिथ ने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.
डेविड वॉर्नर (69 रन, 76 गेंदें, 6 चौके) को मो. शमी की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका. डेवड वॉर्नर-एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने 156 रन जोडे़. वॉर्नर ने 54 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. यह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक रहा. इससे पहले फिंच ने 69 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए थे.
17 रन बनाते ही फिंच ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर (115 इनिंग्स) के बाद यह सबसे तेज 5000 रनों (126 इनिंग्स) का आंकड़ा है.
मेजबान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने आगाज किया.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की ओर से पारी का आगाज शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल करेंगे.
मनीष पांडे, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ ने ली है.
नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में मैदान पर उतरी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 140 वनडे खेले जा चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया ने 78, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 51 मैच खेले गए हैं. मेजबान टीम ने 36, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है. दो मैचों का
प्लेइंग XI-
भारत :1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 मोहम्मद शमी, 9 नवदीप सैनी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया: 1 डेविड वार्नर, 2 एरॉन फिंच (कप्तान), 3 स्टीवन स्मिथ, 4 मार्नस लेबुशेन, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 एलेक्स केरी (विकेटकपीर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेजलवुड.