बिहार के रहने वाले दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, इसी महीने थी शादी

पटना. दिल्ली पुलिस में कार्यरत ऋतुराज नाम के एक सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) ने आत्महत्या कर ली. सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक ऋतुराज मूल रूप से बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के रहने वाले थे. ऋतुराज दिल्ली के पश्चिम विहार थाना में कार्यरत थे.

ऋतुराज ने किन कारणों से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है इसका पता नहीं लग सका है. खुदकुशी की इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बिहार के मुंगेर में रहने वाले उसके परिजनों को भी दी है. ऋतुराज के साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक पिछले काफी दिनों से वो काफी शांत रह रहा था ,लेकिन अपनी बात किसी से शेयर नहीं करता था.

उसके साथियों के मुताबिक इसी महीने 30 नवंबर को ऋतुराज की शादी भी होने वाली थी. मुंगेर में उसके परिजनों द्वारा शादी की तैयारियां भी की जा रही थी लेकिन इस बीच उसने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को शूट कर के खुदकुशी कर ली. वो दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित मदन गार्डेन में काफी दिनों से रह रहा था.

26 साल के ऋतुराज के खुदकुशी करने की जानकारी उसके भाई ने पुलिस को दी है. पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.

E-Paper