ब्राज़िल में बीते 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि, लगभग 1200 लोगों की मौत

विश्व में कोरोना वायरस (COVID-19) से दूसरा सबसे ज्यादा देश ब्राजील में अब तक 31 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 55 हजार 155 नए मामले सामने आए हैं और 1175 लोगो की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 31 लाख 64 हजार 785 मामले सामने आ गए हैं और एक लाख चार हजार 201 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले यहां 52,160 मामले सामने आ गए थे और 1,274 लोगों की मौत हो गई थी।

विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक 52 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 66 हजार लोगों की मौत हो गई है। भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर यहां 23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो  गई है। इसके अलावा रूस में नौ लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 15 हजार लोगों की मौत हो गई है।  वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पांच लाक 68 हजार मामले सामने आ गए हैं और 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

E-Paper