
ग्रामीणों ने पीटा महिलाओं से कर रहा था अश्लील हरकतें , ग्रामीणों ने पीटा सीतापुर। सीतापुर सिधौली कस्बे के मोहल्ला बहादुरपुर में शौच के लिये खेतों में गयी महिलाओ का एक सिरफिरे द्वारा पीछा करने ओर अश्लिल हरकत करने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर जबरदस्त पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया ।
मोहल्ले वालों ने बताया कि घर की महिलाओं द्वारा कई बार शिकायत की जा रही थी जब उनकी लोटा पार्टी खेतो में जाती थी तो एक युवक उनका पीछा करत है और अश्लील हरकतें करता है ।
बुधवार को देर शाम मोहल्ले वालों ने महिलाओ का पीछा करते हुए एक युवक को पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी । पकड़े गये युवक ने अपना नाम सद्दाम पुत्र जावेद निवासी गड़िया हसन पुर थाना सिधौली बताया। नागरिको ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।