Unlock2.0 में दिल्‍ली तैयार हुई दौड़ने को, सरकार ने जरी किया निर्देश; मिली ये छूट

कोरोना को लेकर देश में लगा लॉकडाउन अब धीरे-धीरे हटने लगा है। केंद्र सरकार पहले अनलॉक-1 और फिर अनलॉक-2 के द्वारा वापस देश को दौड़ने के लिए तैयार रही है। करीब 60 दिनों से ज्‍यादा थमी दिल्‍ली में भी कई गतिविधियां शुरू हो गई हैं। दिल्‍ली में अनलॉक-2 के तहत कई छूट मिली है। बुधवार को इसके लिए राज्‍य सरकार ने कई निर्देश जारी किए। आइए जानते हैं अनलॉक-2 में दिल्‍ली को क्‍या-क्‍या सुविधा मिली है।

रात के कर्फ्यू में मिली एक घंटे की मोहलत

दिल्‍लीवालों को अनलॉक-2 में जो सबसे बड़ी सुविधा मिली है वह है रात के कर्फ्यू में छूट। अब दिल्‍लीवालों को रात के कर्फ्यू में एक घंटे की छूट और मिली है। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक रात के क‌र्फ्यू का समय 10 बजे से सुबह 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। पहले रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक क‌र्फ्यू रहता था।

इन चीजों पर रहेगी रोक

  • मेट्रो
  • जिम
  • शिक्षण संस्थान
  • होटल
  • हास्पिटिलिटी सेवाएं
  • सिनेमा हॉल
  • जिम
  • स्विमिंग पूल
  • थियेटर, बार
  • ऑडोटोरियम
  • एसेंबली हॉल

धीरे-धीरे दिल्‍ली दौड़ने को तैयार

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लागू हुए लॉकडाउन को क्रमिक रूप से खोलने की प्रक्रिया के तहत अनलॉक-2 के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली में अनलॉक-2 के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल मेट्रो, जिम व बार पर रोक बरकरार रहेगी।

किसने जारी किया आदेश

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने अनलॉक-2 से संबंधी आदेश जारी किए। आदेश जारी करते हुए देव ने बताया कि रात में क‌र्फ्यू में एक घटे की छूट को छोड़कर अधिकारियों को बाकी निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

किन नियमों में नहीं हुआ बदलाव

कुछ छूट और कूछ शर्तों के बीच कुछ नियमों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पहले की तरह शादी विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के एकत्रित होने की इजाजत है। 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो, 10 साल के कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बाहर निकलने पर पहले की तरह प्रतिबंध तो नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें घर में रहने की सलाह दी गई है।

E-Paper