कृपया ध्यान दें, अब नहीं चलेगी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन जानिए वजह

अब सीतामढ़ी से सियालदह जाने वाली 13124 सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने स्थायी रूप से एक जुलाई से इस ट्रेन का परिचालन रद कर दिया है। बोर्ड के चीफ प्रोग्राम मैनेजर ट्रेन केएन चंद्रा ने सूचना जारी कर पूर्वोंत्तर रेलवे व पूर्व मध्य रेलवे को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि अप व डाउन सियालदह एक्सप्रेस को स्थायी रूप से रद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से सियालदह फास्र्ट पैंजेसर बनकर चलती थी। छह माह पहले पथ विस्तार कर मुजफ्फरपुर के बदले सीतामढ़ी से इसका परिचालन शुरू किया गया। यह सीतामढ़ी से सुबह 5.30 बजे चलती थी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह 7.45 बजे पहुंचती थी। पांच मिनट ठहराव के बाद यहां से आगे के लिए रवाना होनी थी।

 सोनपुर व समस्तीपुर मंडल के नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढोली, दूबहा, कपुरीग्राम व अन्य छोटे स्टेशनों पर इसका ठहराव था। इससे लोकल यात्रियों को काफी फायदा होता था। दोनो मंडलों को टिकट बिक्री से करोड़ों की आय भी होती थी। हालांकि इस ट्रेन का परिचालन रद होने से दोनों मंडल की आय पर भी असर पड़ेगा।

E-Paper