YouTube अब जल्द ही लेन वाला है TikTok की तरह शार्ट वीडियो फीचर

YouTube अपने मोबाइल ऐप के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है। फिलहाल इस फीचर की अभी टेस्टिंग हो रही है। लेकिन जल्द ही टेस्टिंग के बाद YouTube इस फीचर को लॉन्च कर सकता है। इस फीचर में यूजर TikTok की तरह 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप बना सकेंगे और उसे YouTube पर अपलोड भी कर पाएंगे।

हालांकि इस वीडियो क्लिप में म्यूजिक ऐड करने या फिर किसी दूसरे यूजर के साथ डुएट करने का ऑप्शन दिया जाएगा या नहीं, इस बारे में YouTube की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही TikTok की तरह YouTube के नए फीचर में फिल्टर और इफेक्ट ऑप्शन मिलेगा।

इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मौजूदा वक्त में Youtube का यह फीचर कुछ चुनिंदा एंड्राइड और iOS यूजर के लिए उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक YouTube के इस फीचर को YouTube Shorts नाम दिया जा सकता है।

अल्फाबेट ओन्ड वीडियो प्लेटफॉर्म की ओर से ऐलान किया गया था कि यह फीचर क्रिएटर को वीडियो रिकार्ड करके सीधे Youtube मोबाइल ऐप पर अपलोड करने की इजाजत देगा। रिपोर्ट के मुताबिक 15 सेकेंड से छोटे वीडियो की रिकॉर्डिंग के बाद उसे सीधे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा सकेगा, जबकि 15 सेकेंड के ज्यादा के वीडियो को सबसे पहले फोन की गैलरी में अपलोड  करना होगा।

E-Paper